Shayari In Friends In Hindi | Grilfriend Love shayari hindi



Shayari In Friends In Hindi | Grilfriend Love shayari hindi

 

Girlfriend Love shayari hindi
Girlfriend Love shayari hindi


Matalabi Logo  se door rahana chahte hai hum

bas apno ke kareeb aana chahte hai hum

aaj toda hai jis jis ne bhi mera dil

unhe hamesha ke liye bhul jana chahte hai hum ||


मतलबी लोगो से दूर रहना चाहते है हम

बस अपनों के करीब आना चाहते है हम

आज तोडा है जिस - जिस ने भी हमारा दिल 

उन्हें हमेशा के लिए भूल जाना चाहते है हम ||


Kitana tanha sa udas rhata hoo

Shayad kisi ke pass rhata hoo

Jism to hai pas shayad koi jaan le gya 

uski tashbir samet kar dil me , aksar aaine ke pas rhta hoon ||


कितना तन्हा सा उदास रहता हूँ

शायद किसी के पास रहता हूँ 

जिस्म तो है पास शायद कोई जान ले गया 

उसकी तस्बीर समेत कर दिल में , अक्सर आईने के पास रहता हूँ ||


Koi unse kah do 

thodi see saja kam kar de 

main peshebar mujrim nahi hoo 

mujhe muhbbat hai , vo bhi apne pyar ka ijhar ker de ||


Shayari In Friends In Hindi

कोई उनसे कह दो , 

थोड़ी सी सजा काम कर दे 

मैं पेशेबर मुजरिम नहीं हूँ 

मुझे मुहब्बत है , वो भी अपने प्यार के इजहार करदे ||


Kabhi khud ki to kabhi chadhani padti hai bli apne aramano ki 

yuu hi nahi rhata rista koi

Tinka Tinaka jutaana pdata hai , ek ashiyana banane ko

khud ko mitana bhi pdata hai , ek rista nibhane ko ||


कभी खुद की तो कभी चढ़ानी पड़ती है बलि अपने अरमानो की 

यू ही नहीं रहता रिस्ता कोई 

तिनका तिनका जुटाना पड़ता है ,एक आशियाना बनाने को 

खुद को मिटाना भी पड़ता है रिस्ता निभाने को ||


Meri jid hai , Tumhe likhane ki 

Jid hai , jindgi tumsee jeene ki 

Jid hai , ab to yahi jid hai 

Asuno ko motiyo me pirone ki ||


मेरी जिद है , तुम्हे लिखने की 

जिद है , जिंदगी तुमसे जीने की 

जिद है अब तो यही जिद है 

अशुओ को मोतियों में पिरोने की ||


Kathor safar ko bhi khobsoorti se tay kiya

unhone muskilo me bhi apne aap ko sabit kiya ||


कठोर सफर को भी खुबसुरती से तय किया

उन्होंने मुस्किलो में भी अपने आप को साबित किया ||


Ujalo ke shahar se sabhi gujar thode jayege

Kuch din rhege andhere me to mar thode jayege||


उजालो के शहर से सभी गुजर थोड़े जायेगे

कुछ दिन रहेंगे अंधेरो में तो मर थोड़े जायेगे ||

Grilfriend Love shayari hindi

Mere chehre ki hasi ho tum

Mere dil ki har khushi ho tum

mere hotho ki muskan ho tum

dhadkata hai mera dil jiske liye

vo meri jaan ho tum|


मेरे चेहरे की हसी हो तुम

मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम

मेरे होठो की मुस्कान हो तुम

धड़कता है में दिल जिसके लिए 

वो मेरी जान हो तुम||


Din hua to raat bhi hogi 

n ho udas kabhi baat bhi hogi

Itne pyar se dosti ki hai 

Jindgi rhi to mulaqat bhi hogi||


दिन हुआ है तो रात भी होगी

न हो उदास , कभी बात भी होगी 

इतने प्यार से दोस्ती की है , 

जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी ||


Kisi ka kya jo kadmo par Jabi - e - bandgi rkh di 

Hamari chij hai , jahan jana vhan rkh di 

jo dil manga to bo bole , thaharo yaad karne do 

jara sii cheej hai , humne n jane kahan rkh di ||


किसी का क्या जो कदमो पर जबी - ए - बंदगी रख दी 

हमारी चीज है , जहाँ जाना वहां रख दी 

जो दिल माँगा तो वो बोले , ठहरो याद करने दो 

जरा सी चीज थी हमने न जाने कहा रख दी ||


Shayari hindi 2 lines

Girlfriend love shayari hindi
Two line shayari


Firte huye kisi ki najar dekhte rhe hum

Khoon Ho rha tha dil ka , magar dekhte rhe hum||


फिरते हुए किसी की नजर देखते रहे हम

खून हो रहा था दिल का , मगर देखते रहे हम ||


Ajib andhera hai e isq teri mahfil me 

kisi ne dil bhi jalaya to roshni n hui ||


अजीव अंधेरा है ए इश्क़ तेरे महफ़िल में 

किसी ने दिल भी जलाया तो रौशनी न हुई ||


Dil ka jab bhi aata hai khyal unka 

Tashbir se puch lete hai haal unka ||


दिल को जब भी आता है ख्याल उनका 

तस्बीर से पूछते है फिर हाल उनका ||


Mujhko meri tanhayi se shikayat nahi

main patthar hoo mujhe khud se bhi muhbbat nahi ||


मुझको मेरी तन्हाई से शिकायत नहीं

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं ||


Meethi see khushboo me rhata hoo gumsum

apne ehasaso se bant lo tanhayi meri||


मीठी सी खुशबु में रहता हूँ गुमसुम 

अपने एहसासो से बाँट लो तन्हाई मेरी ||


Har ek mulakat par wkt ka takaja hua

jab se use dekha dil ka dard taaja hua 

suni thi sirf gajalo me judayi ki bate

aaj khud par beeti to hakiqat ka andaja hua ||


हर एक मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ 

जब से उसे देखा दिल का दर्द ताजा हुआ 

सुनी थी सिर्फ गजल में जुदाई की बाते

आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ ||


Irado me kyu abhi itni jaan baki hai

tere kiye vade ka imtihan baki hai 

adhuri kyu rh gyi teri ye berukhi 

abhi dil ke tukdo par tera naam baki hai ||


इरादों में अभी क्यों इतनी जान बाकी है  

तेरे किये वादों का इम्तिहान बाकी है |

अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी ये बे रूखी 

अभी दिल के टुकड़ो पर तेरा नाम बाकी है ||


Khamoshiyo me dheemee se abaj hai 

Tanhaiyo me bhi ek gahara sa raaj hai 

milte nahi sabko achche dost yahan

aap jo mile ho khud par naaj hai ||


खामोशियो में धीमी सी अबाज है 

तन्हाइयो में भी एक गहरा सा राज है 

मिलते नहीं सबको अच्छे दोस्त यहाँ 

आप जो मिले हो खुद पर हमे नाज है ||


Shayari In Friends In Hindi | Grilfriend Love shayari hindi




आंखे बंद करके महसूर कर मुझे 

तेरे दिल के किसी कोने में बसेरा है मेरा ||


तुम मेरा वो खूबसूरत ख्वाव हो ,

जो आंख खुलते ही , हर बार टूट जाते हो ||



इश्क़ के दरिया को कभी उफान मत देना

कभी किसी के पीछे अपने जान मत देना



तेरे दिल के रेगिस्तान में बंजर हुआ प्रेम मेरा

तू तपती बालुका सी , उस पर जिद सा ऊगा कैक्टस सा दिल मेरा 



तेरे पास खुद को गिरवी रख कर आये  

प्रेम के नाम पर सौदेबाजी कर आये ||



ख़ाक में मिल कर कब खाकसार बन बैठे 

साख में गिर कर , रसुखदार बन बैठे



कैसे काहू के मेरे लिए क्या हो तुम

इक्क नहीं इस जिस्म की साँस हो तुम 

मुकद्दर बनता बिगड़ता है वक्त बेबक्त 

अश्क नहीं इस तिलिस्म की आस हो तुम 


हम अपने आप को गिरवी रख लेंगे 

बताओ क्या कीमत है तुम्हारे माथे को चूमने की 


गम तो हर एक को है , मगर हौसला है जुड़ा जुड़ा 

कोई टूट कर बिखर गया कोई मुस्करा के चल दिया 


बिछड़ गए है जो उनका साथ क्या मांगू 

जरा सी उम्र बाकि है इस गम से निजात क्या मांगू 

वो साथ होते तो होती जरूरते भी हमें 

अब अपने अकेले के लिया कायनात क्या मांगू 


बारिश शुरू हो गयी है ,

मिट्टी की भीनी भीनी खुशबू आनी शुरू हो गयी है 

बदल भी गरज रहे है , बिजली भी चमक रही है 

हवा में ठंडक की एहसास हो रही है 

मेरे शहर में तेज बरसात हो रही है 


सिकुड़ कर जाने कहाँ दी में 

गठरी बनी रहती है वो अक्सर 

मौसम तो नहीं है न वो 

जो यु ही बदल जाये अक्सर 



रिश्ते निभाने की औकात नहीं तो बांधना नही चाहिए

 मुहब्बत करने की ताकत नहीं हो तो किसी से दिल लगाना नही चाहिए ।।


छरहरी काया गोरा तेरा बदन , साथ में तेरी प्यारी सी मुस्कान

कैसे न बहकू तेरा तुझे देख कर , आखिर मैं भी हूं इंसान ।।


प्रेम में हठी मन खुद से बगावत कर जाता है 

दुनिया में खुशनुमा रंग बिखेर कर खुद को बर्बाद कर जाता है ।।


हार दर्द में जीना पड़ता है , हार दर्द को सहना पड़ता है 

अगर मिलजाए हमदर्द सही तो हरदर्द झूठा लगता है ।।


काश ऐसी भी खूबसूरत रात हो

एक चांद आसमान में और एक चांद मेरे साथ हो ।।


वास्ता उसी मुहब्बत का लौट आना तुम 

मुकम्मल हो जाए इसी मुहब्बत निभाना तुम ।।


तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे

मेरी मुहब्बत की तकदीर में एक मुस्कान लिख दे ।।


कई दिनों बाद मेरा दिल कुछ सोच कर रो दिया 

ऐसा क्या पाना था जिसके लिए खुद को ही खो दिया ।।


होठों से कह नहीं सकते फसाना दिल का 

शायद नजर से वो बात हो जाए 

इसी उम्मीद में करते है इंतजार रात का 

की शायद सपने में ही मुलाकात हो जाए ।।


समझते थे फिर भी न रखी दूरियां हमने 

चिरागो को रोशन रखने में झुलसा ली उगलिया हमने।।


तेरे इश्क में जर खरीद गुलाम हो गए

भरी महफिल में हम बदनाम हो गए


जब चाय  पर मिलती है अनजान निगाहे

चुस्कियों से ही कर लेती है पहिचान निगाहे ।।


महगायी के जमाने में चीजों के दाम बढ़ते रहते है

कुछ लोग बिना मोल समझे, दर्द फ्री में बांटते रहते है ।।


मिलना असंभव ही सही, लेकिन ख्वाबों में तो जिंदा हूं

माना असंभव ही सही कोशिशों का परिंदा हूं।।


जो हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो

जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते सीना चीर जाते है ।।


मुहब्बत की सजा दो इस कदर मुझको

दिल बार बार तोड़ो और मजा दो मुझको।।


थोड़ा बहकना है मुझको

तेरे इश्क में सबरना है मुझको।।


तुमसे किसने कह दिया की तन्हाइयां अच्छी नहीं होती

मुझे ये खुद से और खुदा से रोज रूबरू कराती है ।।



रेगिस्तान भी हरे हो जाते है 
जब मुस्किलो में अपने खड़े हो जाते है ||


जिंदगी की दौड़ में तुजुऱ्वा कच्चा ही रह गया 
हमने न सीखा फरेब , दिल बच्चा ही रह गया ||


किसी से हद से ज्यादा तकरार भी दर्द देता है
किसी पर हद से ज्यादा एतबार भी दर्द देता है 
हमारी फिक्र न कर हमे आदत है दर्द सहने की 
किसी से इक्क का इजहार भी दर्द देता है ||


जब कभी घेर ले उदासी के बादल
छुपा कर गम थोड़ा मुस्करा लेना 
सब अपने अपने दुखो के पिटारे लिए बैठे है 
कोण किसका sunega इसलिए जरा खुशिया बाँट लेना ||


दो रोज तुम मेरे पास रहो 
दो रोज  मैं तुम्हारे पास रहू
चार दिन की जिंदगी है 
न तुम उदार रहो , न मैं उदास रहू ||


एक पल भी आँखों से ओझल न होना 
दिल बेचैन कर देता है 
तू जिंदगी है मेरी ,
तेरे बिना ये दिल धड़कना छोड़ देता है ||


जब मन उदास हो तो 
किताबो से इश्क़ कीजिये 
धोखा तो इंसान देते है '
किताबे तो बस ज्ञान देती है ||


क्या दिया तुम उंगलियों पर गिना देते हो 
क्या खोया हमने उसका भी हिसाब तो रखा होता 
अपने एहसान तुम बातो से जता देते हो 
मेरे एहसासो का हिसाब भी तो रखा होता ||


बड़ी नाजुक है जिंदगी , इसकी तौहीन न करो 
हर डगर काँटों से भरे पड़े है , देख कर कदम रखा करो |


ऐ समंदर कुछ तो बात होगी तेरे खारेपन में 
बरना हर एक नदी तुझसे मिलने न आती 
जिस नजाकत के साथ पाव को छूती है ये लहरे
याकि न होता कभी इन्होने कश्तियाँ भी डुबोई होंगी ||


मेघा बरसे रिमझिम रिमझिम

मन भी उमड़ घुमड़ रहा है 

बदल के गरज बरस में

अंतर्मन का शोर गुम हो रहा है ||


कुछ यादे , कुछ बाते , कुछ लोग 

और उनसे बने रिश्ते 

कभी भी भुलाये नहीं जा सकते ||



वो जिद्दी और मैं गुस्से बाला 

हमारी जोड़ी बचाये ऊपर बाला 


इधर उधर से रोज न तोड़िये हमे

अगर ख़राब है , तो छोड़िये हमे ||


थक गयी थी वो बरस बरस कर 

रुक गयी थी वो मुझसे कुछ अल्फ़ाज़ कह कर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ