Love Story Hindi Shayari - Shayari in Hindi For Girlfriend| Love Poetry
Love Quotes |
Romantic Shayari For Girlfriend | Best Shayari For Boyfriend
आज फिर उनसे यू ही मुलाकात हुई
ख़ामोशी के कानो में नैने से बात हुई
झनकती पायल ने बतलायी उनकी मजबूरी
खनकती चूडियो ने समझायी उनकी ये दूरी
आभा ये गालों की मिलान से फिर लाल हुई
ख़ामोशी के कानो में नैनो से फिर बात हुई ||
पैसा न होना भी अब गुनाह लगने लगा है
पता नहीं था रिश्तों में भी अब ईमान बिकने लगा है
जिनके लिए कभी हम ईमानदारी की मिशाल हुआ करते थे
नजरिया अब ये उनका भी कमजोर होने लगा है ||
ये कैसी कसमकस है तेरे अहसासों की !!
मौसम बदल गए , रात गयी बरसातों की
भीगी पलकें अजीव दास्ताँ इन सांसो की
कैसे वया करू हकीकत , उन बहकी बहकी रातों की !!
तेरी हर एक अदा पर , कुर्बान ये जमाना हो जाए !
तू अगर कहे , मेरी जान तुझ पर बार बार फना हो जाए !!
गमगीन समा हो और चेहरे पर बस एक हसी आ जाए !
मैं तो क्या यकीनन मेरा खुदा भी तेरा दीवाना हो जाए !!
डूबा सूरज तो फिर निकलेगा भी जरूर !
तू हिम्मत रख ये बारीश थमेगी जरूर !!
आंधी तूफान आए हैं जो शांत होगा जरूर !
साफ मौसम और रोनके बहार होगा जरूर, जरूर!!
माना कि कभी दिल की बात ना बताओगे !
पर आँखों में जो है वो कैसे छुपाओगे !!
वादा रहा ये हमारा तुमसे !
जब भी दिल में झाकोगे हमारी तस्वीर पाओंगे !!
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता
'ताज महल' अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता
Shayari For Love |
Love Shayari For Boyfriend | Shayari For Girlfriend
छू लूँ तुझे या तुझमें ही बस जाऊँ
लब्ज लिखूँ या खामोश हो जाऊँ
करूँ- इश्क या करूँ- मोहब्बत
थोड़ा सा तो दिखा प्यार
जिससे मैं तुझ में ही बस जाऊ
कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर; ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने; इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर।।
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है।
एक बार कर के ऐतबार लिख दो, कितना है मुझ से प्यार लिख दो, कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन, कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो ।
तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम, अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो, दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम, कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।
तेरी हर एक अदा पर कुर्बान ये जमाना हो जाए !
तू अगर कहे, मेरी जान तुझ पर बार बार फना हो जाए !!
गमगीन समा हो और चेहरे पर बस एक हसी आ जाए !
मैं तो क्या यकीनन मेरा खुदा भी तेरा दीवाना हो जाए !!
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा
तुम्हारे बाद , किसी तरफ नहीं देखा
ये सोच कर की तुम्हारा इंतजार लाजिम है
तमाम उम्र घडी की और नहीं देखा
दुनिया ये मुहब्बत को मुहब्बत नहीं देती
इनाम तो बड़ी चीज है कीमत नहीं देती
देने को मैं भी दे सकता हूँ गलियां उसे
मगर मेरी तहजीब इजाजत नहीं देती ||
जनाजा मेरा उठा तो अर्थी उसकी भी चली थी
उसके जिस्म में दफ़न होकर रूह मेरी भी जाली थी ||
अँधेरे से ख्वाब लेकर चलु मैं
रात को जुगनू बन कर चलू मैं
कोई मुझको जाने नहीं यहाँ
कुछ इस तरह से अजनबी सा चलू मैं
जर्रो में रह गुजर के चमक छोड़ जाऊगा
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊगा
खामोशियो की मौत गवारा नहीं मुझे
शीशा हूँ टूट कर भी खनक छोड़ जाऊगा
हालात के कदमो में समंदर नहीं झुकते
टूटे हुए तारे कभी जमीन पर नहीं गिरते
बड़े शौक से गिरती है लहरे समंदर में
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते
यूँ ही शाख से पत्ते गिरा नहीं करते
बिछड़ के लोग भी ज्यादा जिया नहीं करते
जो आने बाले है मौसम उनका एतराम करो
जो दिन गुजर गए उनको गिना नहीं करते
मंजिले मुझे छोड़ गयी , रास्तो ने संभाल लिया
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया
हैं दफ़न दिल जज्बात कई
उसने सुना ही नहीं , मैंने बताया नहीं
वो बिछड़ के हमसे ये दूरिया कर गयी
न जाने क्या ये मुहब्बत अधूरी कर गयी
अब हमे तन्हाईयाँ चुभती है , तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्नाये पूरी हो गयी
आपकी परछाई हमारे दिल में है
आपकी यादे हमारी आँखों में है
भूले भी तो भूले कैसे आपको
आपकी मुहब्बत हमारी सांसो में है ||
कभी आ कर देख लो हमारी आँखों में भी
तेरी तस्बीर के आगे कोई नजारा नहीं
खो गए है तेरे इश्क़ में हम इस कदर
तेरे नाम के बिना हमारा गुजरा ही नहीं
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी
मेरी सांसो ने हर पल उसके लिए ख़ुशी मांगी
न जाने कैसे दिल्लगी थी उस बेबफा से
मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी ब्फ मांगी
अजीव रंग का मौसल चला है कुछ दिन से
नजर पे बोझ है और दिल खफा है कुछ दिन से
बो और था जिसे तू जनता था बर्षो से
मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा है कुछ दिन से
उसकी आँखों में नजर आता था सारा जहाँ मुझको
अफ़सोस कभी उन आँखों में खुद को नहीं देखा मैंने
सुबह है नयी , नया है सबेरा
सूरज की किरण और हवाओ का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सबेरा
सूरज के बिना सुबह नहीं होता
चाँद के बिना रात नहीं होती
बदल के बिना बरसात नहीं होती
आपके बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती
Shayri For Love |
जिंदगी में न कोई राह आसान चाहिए
न कोई अपनी खास पहिचान चाहिए
बस एक ही दुआ मांगते है रोज
आपके चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान चाहिए
मेरे सामने कितनो की जिंदगी सबार दी तूने
जिन्होंने गलती की उनकी गलतियां भी सुधर दी तूने
जिन्हे तेरी कदर नहीं है उन्हें खुशियां बेशुमार दी तूने
अच्छे वक्त के इंतजार में आधी जिंदगी गुजर दी हमने
तुम नफरत का धरना कयामत तक जारी रखो
मैं प्यार का इस्तीफा जिंदगी भर नहीं दूंगा
खुदा सलामत रखना उन्हें
जो हमसे नफरत करते है
प्यान न नफरत ही सही
कुछ तो है जो सिर्फ हमसे करते है ||
होठ कह नहीं सकते फ़सान दिल का
शायद नजर से वो बात हो जाये
इस उम्मीद में करते है इंतजार रात का
की शायद सपनो में ही मुलाकात हो जाये ||
काश ये जालिम जुदाई न होती
ए खुदा तूने ये चीज बनायीं न होती
न हम उनसे मिलते न प्यार होता
जिंदगी जो अपनी परायी न होती
जुदाई का सबब कुछ भी मगर
हम उसे अपनी खता कहते है
वो तो सांसो बसी है मेरे
जाने क्यों लगो मुझसे जुड़ा कहते है
आंसू आ जाते है रोने से पहले
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले
लोग कहते है मुहब्बत गुनाह है
कोई रोक लेता इसे होने से पहले
वो याद आये भूलते भूलते
दिल के झख्म उभर आये छुपाते छुपाते
सीखा जिसे देख के मुस्कराना
उसी ने रुलाया हसाते हसाते ||
0 टिप्पणियाँ