Hindi Shayari - हिंदी शायरी


Hindi Shayari - हिंदी शायरी

Hindi Shayari


कल तक शिकायत थी खुद से

आज गम मेँ डूबा हूँ

मुकद्दर था कल तक जो मेराउ

से आज तस्बीर मेँ लिए बैठा हूँ


अगर कर सको तो इतना कर दो 

बो मेरा चैन और सुकून वापस कर दो 

आँखों की चमक, धडकन की धमक 

सांसो की रवानी बापस कर दो 

हो सके अगर तो इतना करदो 

चेहरे का नूर और वो मेरी जवानी बापस करदो



मैं तो वो एहसास चाहता हूँ

जो भी हो तुम्हे ख़ुश देखना चाहता हूँ

तेरी हर ख्वाहिश अपने दिल मेँ रखना चाहता हूँ

तेरे गम अपने और मेरी खुशियाँ तेरी देखना चाहता हूँ


तेरे इंतजार में ..

हर घडी , हर पल , तेरे इंतजार में 

जल रही है , बुझ रही है समां ये तेरे इंतजार में 

पूछता हू , खड़ा हू क्यों तेरे इंतजार में 


Hindi Shayari for Girlfriend

एक तू है कि अपना इरादा बदलता नहीं 

क्यों इवादत जमीर ये तेरा करता नहीं 

जख्म तो पुराना है शायद भरता नहीं 

क्या अगर मिल जाये नजरे महफ़िल में 

पूछता हूँ , क्या ये दिल हरकत करता नहीं ?



एक अदद तलब सी रहती हैं

तू बनकर अहसास मेरे पास रहती हैं

हऱ स्वास गवाह हैं इस बात की 

जिगर मेँ मेरे तेरी तस्बीर रहती हैं

रोमांटिक शायरी 


रोमांटिक शायरी - हिंदी शायरी के लिए यहाँ क्लिक करे >>>


हिंदी में और भी मजेदार कहानिया एवं शिक्षाप्रद हिंदी कहानी पढ़े>>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ