Romantic Shayari - रोमांटिक शायरी | Hindi Shayari - हिंदी शायरी
Romantic shayari image/Romantic Shayari / Hindi Shayari |
हिंदी में और भी मजेदार कहानिया एवं शिक्षाप्रद हिंदी कहानी पढ़े>>
ऑनलाइन खरीददारी के लिए यहां जाये बेहतरीन कूपन कोड्स और ऑफर के साथ >>
बेहद आरामदायक फैंसी अंतरबस्त्र खरीदने के लिए यहाँ जाए >>>>
Romantic shayari for couple in hindi
एक मुद्दत के बाद तुम्हे याद किया हैं
ये सोचकर कही तुम्हे तकलीफ न हो
अब गुस्ताखी समझो या फिर नादानी
अक्सर दिल को अपने करीवियों की फ़िक्र हो ही जाती हैं
तुम मेरी हो, ये अहसास आज भी हिला देता हैं
अन्दर सोये अरमानो को अक्सर जगा देता हैं
कितनी हसीन सुबह होती, अगर तुम मेरे करीब होती
तरस जाता हूँ एक आंख भर सोने को,
अगर तेरी मुस्कराती तस्वीर. मेरे साथ नहीं होती
वह रहा हूँ दरिया की तरह उम्मीदों का वेग लिए
पिघल रहा हूँ बर्फ की तरह जिम्मेदारी का तापमान लिए
अजीव जद्दोजहद हैं, दिल मानने को तैयार नहीं
और मन मानाने को तैयार नहीं......
इश्क़ ही तो हैं साहब,
अब किस से हो जाए, दिल पर जोर तो नहीं
क्या करू मुझे तुमसे होगया
जो भी हो सुकून मिलना चाहिए
भले ही आज मौसम हैं सुहाना
लेकिन मेरी मानो तो बाहर बुल्कुल भी न जाना
साथ ही न किसी को घर पर बुलाना
मस्त पड़े रहो बिस्तर मेँ सिर्फ फ़ोन पर ही बतियाना
एक अरसे बाद ही सही, दीदार तो हुआ
मुझसे न सही, किसी और से प्यार तो हुआ
अंतिम पड़ाव पर हूँ, शायद तू फिर से न मुकर जाए
ये वक्त बस यूँ ही न गुजर जाए
आजा एक शाम फिर से जी लेते हैं
सारे गिले शिकवे पैमाने मेँ भर के पी लेते हैं
फिर भुलाएंगे एक दूसरे को हऱ रोज कतरा कतरा
शायद इसी बहाने याद आऊगा जरा जरा
जिंदगी का फलसफा बस इतना ही हैं
तुझसे न मिलना एक इम्तहा ही हैं
यूँ तो बिखरा हूँ कई दफा टूट कर
बनकर हिमायती हर बार उसने
जिम्मेदारी की माला मेँ पिरो के रखा हैं
shayari for gf
एक अजब सी हरकत थी कल उसकी आँखों मेँ
वो रवानगी भी नहीं थी उसकी साँसो मेँ
थम थम कर बरस रहे थे नैना
लब भी चाह रहे थे कुछ कहना
मुलाक़ात थी या बिदाई थी
मुश्किल होगा शायद कुछ कहना
पिया की पिया से बन गयी दूरी
सारी ख्वाहिशे रह गयी अधूरी
एक वादा तो तू तोड़ चला
ये तेरी या मेरी किसकी कहे, हैं तो मजबूरी
आज फिर बो दिन आया हैं, इसे इस तरह आजमाना हैं
ले के हाथो मेँ हाथो, एक दूसरे के पास आना हैं
मिलेंगे कुछ इस तरह सबनम के आगोश मेँ
दिलो दिमाग़ और रूह के साथ, होठो को होठो से मिलाना हैं
हमने अपना ख्याल क्या छोड़ा,
तुम्हारे तो मिजाज ही बदल गये
जरा तसल्ली से तलाशो हमसफर अपना
यहाँ न जाने कितने मुसाफिर अपना रास्ता बदल गये
एक तेरे सिवा कुछ जचता नहीं
दिल भी कही और भरता नहीं
बिन तेरे इन आँखों मेँ कोई ठहरता नहीं
फिर भी तेरा तेरा इश्क़ पिघलता नहीं
कितने हसीन वो पल होते हैं,
जब महबूब के सारे गम अपने होते हैं
जिया जाए एक सपना, चार आँखों मेँ एक साथ
जिंदगी जीने के असली मायने तब होते हैं
बड़ी मगरूर हैं वो आँखे,
तंग तन्हाई मेँ करती हैं,
आओ जरा हाल तो पूछ ले उनका इस ठंडी ब्यार से,
क्या वो भी महसूस करते हैं मौसम मेँ हमारी गर्माहट को
तेरे रुशवा होने से टूट कर बिखर जाता हूँ
हर लम्हा इश्क़ की तपन मेँ झुलसता रहता हूँ
उम्मीद हैं आखिरी सांस तक आओगे मेरे जख्मो पर मरहम करने
इसी जिद मेँ ये दर्द सहता रहता हूँ
तुमसे पूछे अगर कोई हाल ए दिल
मुस्करा कर यूँ जज़्बात वया न कर देना
ये जमाना दुसमन ए मुहब्बत का हैं
अपनी सल्तन इश्क की यूँ बर्बाद न कर देना
Romantic shayari lyrics
कुछ तबियत सी मचलने लगी हैं
एक हसरत सी जगने लगी हैं
कुछ लम्हें बिताऊ तेरे आगोश मेँ
अब तो सुहानी ये शाम भी ढलने लगी हैं
तेरे पास आकर भी कितने दूर हैं
ना चाह कर भी मजबूर हैं
सुबह से शाम बिता देतें हैं महखाने मे
फिर भी इश्क़ के नशे मेँ चकनाचूर हैं
साथ साथ चलते चलते, कही इरादे तेरे बदल न जाए
जमी से फलक तक का रास्ता जरा लम्बा है
फ़िक्र है तेरी, कही ये कदम बहक न जाए
सुबह की धूप को देखा तो तेरी कुछ यूँ याद आ गयी
गरम स्नेह बाला स्पर्श, तुझमे रूह समा गयी
खिला खिला सा गुलाब, और चेहरे पर मुस्कान आ गयी
चाय की चुस्कियां, बचपन की मस्तियाँ, तेरी थिरकती कमर
तू कुछ यूँ याद आ गयी...
कोई तुम्हे चाँद कहता हैं, किसी को गुलाब लगती हो,
कभी खट्टी मीठी याद, तो कभी गुनगुना एहसास लगती हो
प्यारी सी शर्दी बाली धूप, तो कभी सुन्दर सी बेबी डॉल लगती हो
ए सनम, खुदा की कसम , जो भी हो तुम, पर लाजवाब
लगती हो
Romantic shayari in english
teri khushi ke baste , humne khud ko bhula diya
duniya se shikwa kiya , n jane kitno ko rula diya
teri har khwahish ke khatir , khud ko khud se juda kiya
jis wkt jarurat thi sbse jyada teri , tune beparbah bta diya
तुम्ही पर मरता हैं ये दिल, इबादत क्यों नहीं करता
कैद हैं कबसे न जाने बगाबत क्यों नहीं करता
ज़ख्म ख़ाता हैं हर पर अपनी आरजू का
फिर भी रब से शिकायत क्यों नहीं करता
दिल मे कुछ चुभता हैं,
जब हस हस कर कोई यूँ तुमसे बात करता हैं
ये जरुरी तो नहीं की तुम मेरी हो जाओ
फिर भी न जाने क्यों ये दिल तुम पर ही रुकता हैं
शीतकाल मे सुबह और तुम्हारा स्पर्श
काश! एक साथ हो जाते,
सारे अरमान एक साथ पूरे हो जाते
तेरी झूलती जुल्फे आज भी चेहरे पर खुशहाली ला देती हैं
कोशिश हैं तुझे भूलने की , जिक्र तेरा हर बार ला देती हैं
न चाहते हुए भी तेरा ख्याल आ जाता हैं
इस कहानी की हर लाइन तेरा नाम ला देती हैं
वक्त गुजर गया, एहसास अभी बाकी हैं
बो बारिशें, बो बुँदे, और तेरी पलके
भीनी भीनी खुशबू, अनकही बाते अभी बाकी हैं
जिंदगी, हसरते, और ये सांसे,
अभी बाकी हैं
आज हम जरा जल्दी सो रहे हैं, सपनो मे अा जाना 😊😊
प्यार का एहसास चुपके से दे जाना 😘😘😘
लेके अपने हाथो मे मेरा हाथ, कुछ पल यूँ ही बिता जाना 🥰
इबादत इश्क की जरा हमसे भी कर जाना 🙂
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
टूट गया हूँ दुनिया की झूठी रियायते देख कर, जिन्हे अपना हमदर्द समझा उन्ही को नकाब पहनते देखा हैं
अपने चेहरे की मुस्कराहटों का राज बता दो
आँखों के पीछे इन तस्बीरों का नाम बता दो
2021 मे भी तुम्हारा इंतजार करे
चलते चलते इसी साल मे ये छोटी सी बात भी बता दो
एक शाम ऐसी हो
हाथो मे तेरे हाथ
गोदी मे तेरा सर हो
बदन की सारी थकान
लवो पर प्यारी सी मुस्कान
सारी हसरतें एक संग हो
एक उम्मीद दिखी थी तेरे उन अनछुए अहसासों मे
शायद इसीलिए हमने प्यार कर लिया
फैसला इतना बड़ा था कि फासला बन गया घर और रिस्तेदारो मे
एक लफ्ज की कीमत के बदले हमने आज तक उसका इंतजार कर लिया
खामोश तन्हा अब यूँ रहा नहीं जाता
राज दिल का अब किसी से कहा नहीं जाता
दर्द हैं, चुभन हैं, टीस हैं दिल मे कब से
अब और ये दर्द हमसे सहा नहीं जाता
ख़ामोशी गहरी दरिया की तरह होती हैं
ना जाने कितनी ख्वाहिशों कोई डुबोये रखती हैं
इस ख़ामोशी के उस पार शैलाब ए दरिया हैं
उसकी मम्मी ने यह कह कर मना कर दिया
की लड़का तो करिया हैं 😂😂😂😂😂
कोई तो बताओ महखाने का रास्ता यारो
क्यों न रखूं अब उससे बास्ता यारो
अजीव सी हालत हो जाती हैं तेरे जाने के बाद 😂
भूख नहीं लगती खाना खा लेने के बाद 😂😂🤭🤭
एक बार सुकून भरी जिंदगी से हमने भी पन्गा ले लिया
अच्छे भले दिन कट रहे थे ना जाने क्यों कम्बख्त प्यार लिया 🤔🤔
क्या कमाल लगती हो
साड़ी जब तुम लाल पहनती हो
कुछ फनी हरकते हो जाती हैं 😂😂
लेकिन जो भी हो मस्त बबाल लगती 😂
मधहोश थी वो आँखे मगर शुरुर थोड़ा सा कम था , गर्म थी वो महफिल मगर आलम जरा सा नम था ,
जिन्दा थी वो हसरते मगर इंतजार थोड़ा सा कम था ,
कायम थी उम्मीदों की रौशनी दिल मे मगर
बिना उसके जीने का हौसला जरा सा कम था
Shayari whatsaap status
हर पल तेरी यादो मे जीने का ख्वाब देख रहा हूँ ,
तुझसे जुड़े हर लम्हे को जीने का ख्वाब देख रहा हूँ ,
तेरे दिल और धड़कन मे बस जाने का ख्वाब देख रहा हूँ ,
दिल मे सुलग रहा हैं इश्क़ का धुआं ,
मुहब्बत की आग जलाने का ख्वाब देख रहा हूँ
पहला ख़त जो कभी लिखा था
उस गुमनाम मुहब्बत को वया ए इश्क़ करने मे
रूबरू न कर सके उस खत को इश्क़ के सजदे मे
आज भी छुपा कर रखा हैं उस पुरानी डायरी के एक पन्ने मे 😊
पैमाने की बात न कर ज़ालिम
इश्क़ तो हम बेशुमार करते है
एक लफ्ज है मुहब्बत तेरे लिए
बरना नफरतों का तो हम ब्यापार करते है
हम लवों से कभी कह ना पाए हाल ए दिल उनसे , और वो ये जान ना सके ख़ामोशी क्या चीज हैं 😊😊
Kahi khushi to kahi gam hai jindgi,
kahi jyada to kahi km hai jindgi,
Kahi subah to kahi sham hai jindagi
Kahi pani ka ghut to kahi madira ka jam hai jindagi
pta nahi log kahate hai baat krte krte pyar ho jata 😂😂😂
main to teen din se kr rha hu 🤔🤔🤔
abhi tak to koi symptoms lge nahi 😆😆😆
खूबसूरत एहसास के साथ दिन कुछ यूँ ही गुजर रहे हैं
जिनके पास एक दिन का राशन नहीं होता, वो भी 6 महीने का राशन ला कर धरना कर रहे हैं
ये राजनीती का अनफेयर गेम हैं बाबू
दूल्हा किसान को बना दिया हैं और रस्गुल्ले कोई ओर खा रहा हैं....
तुम रूठते रहो
हम मनाते रहेंगे
शिलशिला यूँ ही चलाते रहेंगे
प्यार हम अपना जताते रहेंगे 💞
हर बार कोई न कोई कशिश बाकी रह ही जाती हैं,
ये जिंदगी हैं साहिब - यूँ ही चलती जाती हैं....
जरा खिड़की से बाहर तो झाकिये
कुदरत मंद मंद शीतलता बिखेर रहीं हैं
कुछ प्रयास शिद्दत से तो करिये
आने बाले कल मे शायद सफलता आपका ही इंतजार कर रहीं है।
वक़्त की बेफ़िजूली हम किया नहीं करते,
और वो कहती हैं, तुम्हे हमसे इश्क़ नहीं।
Romantic shayari for husband
न जाने हम, क्यों कल के लिए परेशान हो रहे हैं
जिधऱ भी देखो, दूर इंसान से इंसान हो रहे हैं
कल तक जो खुद को खुदा कहते थे
आज वो भी मुँह पर कपड़ा लपेटे, खुद को इंसान कह रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ