Motivational quotes in Hindi : Motivation thought in Hindi

 

motivational quotes in Hindi : Motivation Status

Motivatinal quotes in hindi


दिल में है हौसला , सीने में अभी जान बाक़ी है 

उठा तो जरूर हूँ लेकिन छूने को अभी आसमान बाकी है |

हार के डर से मंजिल छोड़ के बैठने बालो

अभी तो न जाने कितने इम्तिहान बाकी है |


खुशिया चाहे किसी के साथ भी बाँट लो 

लेकिन गम भरोसेमंद के साथ ही बाँटना चाहिए 


विश्वास मौजूद है तो मौन भी समझ आएगा 

और विश्वास नहीं है तो शब्दों से भी गलतफैमी हो जाएगी |

Motivational quotes in Hindi : Motivation thought in Hindi

बुराई की खासियत होती है की बो कभी हार नहीं मानती 

और सच्चाई की खासियत कभी हारती नहीं है |


उन्ही यादो को सहेजिये , जो आँखों में चमक पैदा करे 

उन्हें नहीं जो आँखों में शिकन पैदा करे |


सच सुनने में न जाने क्यों कतराते है लोग 

सुनकर झूठी तारीफ खूब मुस्कराते है लोग |


सफलता पाने के रस्ते में , आपकी सफल बनाने की इच्छा 

आपके असफल होने के डर से कई गुना बड़ी होती है |


कुशल व्यबहार आपके जीवन का आइना है 

इसका आप जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे 

चमक उतनी ही बढ़ जाएगी |


खुद लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई 

लोग साथ कम , ज्ञान ज्यादा देते है |


जो लोग दर्द समझते है . वो दर्द की बजह कभी नहीं बनते |

मजाक और पैसा काफी सोच समझकर उड़ाना चाहिए |


जिसने कभी बिपत्तियो का सामना नहीं किया 

उसे अपनी ताकतों का पता नहीं होता |


तराशिये अपने आप को इस कदर कि

पाने बालो को नाज और खोने बालो को अफ़सोस रहे |


इतना आसान नहीं है 

अपने ढंग से जिंदगी जीना 

अपनों को भी खटकने लगते है 

जब हम अपने लिए जीने लगते है |

Love quotes in Hindi


Motivational quotes in Hindi : Motivation thought in Hindi

कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता है 

क्युकी क्षमा करना तो शक्तिशाली व्यक्ति का गुण होता है |


प्यार तो हद से हद तक किया जाता है 

अगर हो जाये तो फिर कहा रहा जाता है 

हम तो महबूब पर एतबार करते रहते है

ज़माने भर की खुशियां निशार करते रहते है


दिल का दरिया , बहता ही गया 
अश्क बाले नैनो को समझा गया 

शरीर सुन्दर हो न हो 
पर शव्द सुन्दर होने चाहिए
क्युकी लोग शक्ल भूल जाते है 
पर शव्द नहीं भूलते


आये थे जिंदगी में तुम कहानी बनकर 

रह गए दिल में चांदनी बनकर 

बसा लेते है हम जिन्हे हम 

वो अक्सर वह जाते है आंसू बन कर 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ