ghalib shayari in hindi : gulzar shayari in hindi

 

ghalib shayari in hindi : gulzar shayari in hindi

ghalib shayari in hindi


For more Shayari Click here>>>>

आसमानो में सितारों को गिनते गिनते 

मैं अपनों की गिनती भूल गया 

फिर रास्ते में अंजानो को देखते देखते 

मैं अपनों के चेहरे भूल गया ||

बारिश की बूंदे सुनो क्या कहती है 

ये तो अक्सर तुझसे मिलने की बात करती है 

जब होती है रिमझिम बारिश 

तन्हाई में तेरे ही तो गीत गुनगुनाती है ||


mirza ghalib shayari in hindi

आज हवा पुरवाई सी चलने लगी 

एक बार फिर दिल तेरे ख्वावो में धड़कने लगा 

तस्बीर जो देखी थी तेरी कल 

रातो में सुरूर उसका होने लगा  


तेरी यादो में जीना अच्छा लगता है 

पल पल एहसासो में रहना अच्छा लगता है 

क्या हुआ , अब अगर पसरी ख़ामोशी है 

इस ख़ामोशी में भी तेरी इबादत करना अच्छा लगता है ||


मेहदी में एक नाम छुपाया है 

हाँ हर पल दिल में तुझे ही तो बसाया है 

तुम ये निभाना साथ हमेशा 

चाहे रहे साँझ या सबेरा ||


अब दिल कुछ कहता है 

तेरी ही फरियाद करता है 

माना अब जुड़ा हो चुके है 

पर इश्क़ तो तुझी से करता  है |


वो मेरे पास से गुजरे 

मेरा हाल तक न पूछा 

मैं यकिन कैसे करलू 

वो दूर जाकर जोर से रोये ||


घुटती है सांसे दम निकलता है 

जब कोई आपके दर्द को मजाक समझता है 

हो गयी है ये दुनिया फरेबी 

कभी कभी इससे दूर चले जाने को दिल करता है 


कितने सवाल होठो पर आकर ठहर गए 

कितने जज्बात अश्को में भीग कर रह गए 

तुम होते तो ये कहते , तुम होते तो वो कहते 

पर तुम्हारी व्यस्तता से सरे ख्वाव बिखर गए 

माना नाजुक है हाल हमारे दिल का 

रफ्ता रफ्ता सीख ही लिया इसे संभालना 

अब न फिक्र करना , हम लेके बेरुखी तुम्हारी 

किस गली किस मोड़ पर निकल गए ||


gulzar shayari in hindi

थम जाये सांसे तो गम न करना 

आज भी यहाँ , कल भी यही रहेंगे 

बस अपना घर बदल रहे है 

यादो में तुम्हारे फिर भी रहेंगे ||


तुम मुझसे दूर हो जाते हो 

उतना ही रूह में उतर जाते हो 

मुस्कराते मुस्कराते , आहिस्ता से 

बनके अश्क मेरी पलको से छलक जाते हो ||


जिंदगी को समझना है तो पीछे देखो 

और अगर जिंदगी जीना है तो आगे की ओर देखो


झूठे व्यक्ति की ऊँची आवाज सच्चे व्यक्ति को चुप कर देती है 

लेकिन सच्चे व्यक्ति का मौन झूठे व्यक्ति की जेड हिला देता है ||


वो दिन कभी न आये 

हद से ज्यादा गुरुर हो जाये 

बस इतना झुका कर रखना मेरे कन्हैया 

हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये 



कब आपकी आँखों में हमे मिलेगी पनाह 

चाहे इसे दिल्लगी समझो या गुनाह

भले ही हमे कोई दीवानी करार दे 

हम तो होगए आपके प्यार में फनाह 


बड़ी कठिन है जीवन की ये डगर 

तब तक पता नहीं चलता काँटों का 

जब तक चुभने का अहसास नहीं होता 

जीवन की कठिनाइयों का भी यही हाल है 

जब तक सुख है दर्द का अहसास नहीं होता |


दिल की बात को कैसे वया करेंगे 

ख़ामोशी में भी अल्फाज अधूरे रहेंगे 

जो यु ही बेरुखी दिखाओगे तो 

हाल ए दिल तुम्हारा कैसे सुनेगे ||


उम्र की चादर खींच कर उतार देते है 

ये कमबख्त दोस्त 

कभी बूढ़ा होने नहीं देते 

दोस्तों से बात किया करो जनाब 

ये वो हकीम है 

जो अल्फाज से इलाज कर देते है ||


मुमकिन है मेरे किरदार में 

बहुत सी कमिया होंगी 

पर शुक्र है किसी के जज्बात से 

खेलने का हुनर नहीं आया ||


gulzar shayari in hindi

इंसान है किरदार में कमी होगी ही 

बस दिल न दुखे किसी का 

ये ह्रदय है जनाब 

जज्बात तो होंगे ही ||


इश्क की दुनिया के 

कायल सब है 

कोई कह देता है 

कोई छुपा लेता है 

लेकिन घायल सब है ||


तुम्हारे खयालो से फुर्सत नहीं मिलती 

एक पल के लिए हमे राहत नहीं मिलती 

यु तो सब कुछ हमारे पास है 

बस देखने के लिए आप की सूरत नहीं मिलती ||


तुम्हारी मुस्कान से चाँद भी शर्मा गया 

तुम्हारी हसी देख फूल भी खिलखिला गया 

जाने किस जहा से आई हो 

जो देखते ही तुमपे प्यार आ गया ||


मेरे सब्र का इम्तिहान न ले जिंदगी 

जो जहाँ से गुजर गए तो किस पर इतराओगी 

सांसे टूट जाएगी जब धड़कन खो जाएगी 

तो बस हाथ मलती रह जाओगी ||


हस्ते हस्ते कट जाये रस्ते 

ऐसी बाते न किया करो 

चार दिन की जिंदगी 

खुश रह के जिया करो ||


एक ख़ामोशी है जो नजर नहीं आती 

लव खुले है पर आवाज नहीं आती


रोती हूँ याद में अक्सर फिर भी रोई नहीं 

गम हो गयी निस्चल हसी पर मैं रोई नहीं 

जलाती है एक आग मुझे पर मैं रोई नहीं 

जम जाता है जिस्म रूह में पर मैं रोई नहीं ||


कहता है दिल ठहर जा यही 

वो इंतजार करते होंगे 

लबो में मुस्कराहट लेके आँखों में पानी भरते होंगे 

जिस पल का इंतजार हर घडी करते है 

वो भी हर पल हमे याद करते होंगे ||


गुनाह नहीं किया था गुनहगार हो गए 

हम बिना खता के ख़ातबार हो गये 

सजा मिलती है उस गलती की 

जो करने के लिए सोचा ही नहीं 



जैसे मुठ्ठी में रेट टिकता नहीं 

ये वक्त है साहब रुकता नहीं 

ये दिल है जी , कोई पत्थर नहीं 

जो किसी की याद में पिघलता नहीं ||


मसरूफियत में भी ख्याल करे 

कुछ फुर्सत के पल भी गुजरे ||


मन करता है कोई धुन गुनगुनाये 

साथ मिल कोई गीत गाए||


वक्त साथ हो गुफ्तगू होती रहे 

हर लम्हा तू साथ चलता रहे ||


डर है कही छूट न जाये सफर हमारा 

खुदा बना रहे साथ हमारा ||



छत पर निकल आया वो इंतजार करते करते 

चाँद यू भी निकलेगा सोचा न था हमने ||


आकर देख लो मेरी आँखों में

तेरी तस्बीर के सिवाय को नजारा नहीं 

खो गए है हम तेरे इश्क़ में इस कदर 

तेरे नाम के बिना कोई गुजरा ही नहीं ||


खुद न रूठो और सब को हँसा दो 

यही राज है जिंदगी का 

जियो और जीना सीखा दो ||


बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो 

मंजिल को पाने की तलब रहने दो 

आप चाहे रहो मेरी नजरो से दूर 

लेकिन अपनी झलक मेरी आँखों में रहने दो ||


शर्दी हो या गर्मी हो पर ये बरसात रहने दो 

याद करो , बात करो , पर अब मुलाकात रहने दो 


love shayari image

 सरल सुन्दर मधुर है , 

राष्ट्र की पहिचान है 

देवनागरी और हिंदी इसका नाम है 

हुन्दुस्तानी है हम , हिंदी हमारी शान है 

हिंदी भाषा हिंदुस्तान का गौरव और अभिमान है 



हिंदी है तब हिंदुस्तान है हम

जन जन के ह्रदय में विद्यमान है हम

भाषा में सर्वशक्तिमान है हम 

love shayari image

दुल्हन सी सजी , माथे पर बिंदी लगी 

हमारी प्यारी भाषा हिंदी है 

मान भी इससे , अभिमान भी इससे 

जग से न्यारी हिंदी है 


हम भी आधे और तुम भी अधूरे हो गए 

न जाने कैसे सपने उसके पूरे हो गए 

माँगा तो दिन रात रब से हमने था 

न जाने क्यों अब तुम उसके हो गए ||


जब बो सजती सबरती है

पूरी कायनात निखर जाती है 

निगाहे बस उसी पे होती है 

दिल से आह निकल जाती है ||


For more Shayari Click here>>>>


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ